बांदा में स्कूल से घर लौट रहे बच्चे समेत 3 की हादसे में मौत
समरनीति न्यूज, बांदाः जिले में बुधवार को अलग-अलग हुए हादसों में स्कूल से घर जा रहे मासूम बच्चे समेत तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बच्चे की मौत के बाद गुस्साई भीड़ ने जाम भी लगाया, लेकिन पुलिस ने ग्रामीणों को शांत करके जाम खुलवा दिया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। हादसे में शामिल एक ट्रक को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। बताया जाता है कि तिंदवारी थाना क्षेत्र के बेंदाघाट गांव के रहने वाले शिवलोचन का बेटा हिमांशू (9) प्राइमरी स्कूल में कक्षा-2 में पढ़ता था। आज बुधवार दोपहर वह स्कूल से पढ़कर वापस घर लौट रहा था।
हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने लगाया जाम
इसी दौरान रास्ते में सड़क पार करते वक्त फतेहपुर से बांदा की ओर जा रहे ईंटा लदे ट्रक ने बच्चे को रौंद दिया। इससे बच्चे की मौके पर ही दर्दनाक...









