 
            बांदा में सरेआम दबंगों का तांडवः हवाई फायरिंग कर फैलाई दहशत और घर में घुसकर मारपीट
            
समरनीति न्यूज, बांदाः शनिवार शाम शहर के मुहल्ला लोधा कुआं (नुनिया मोहाल) में दबंगों ने जमकर अराजकता फैलाई। हवाई फायरिंग करते हुए एक घर का दरवाजा तोड़कर अंदर घुस गए और वहां मौजूद लोगों से मारपीट की। आधा दर्जन दबंग शराब के नशे में धुत्त थे। बताया जाता है कि दबंगों को पीड़ित परिवार ने दीवाली पर घर के सामने पटाखे जलाने से मना किया था। इसी खुन्नस में आज दबंगों ने खुलआम गोलियां चलाकर मारपीट की और दहशत फैलाई।
शहर के व्यस्तम इलाके में घटना  
घटना शनिवार शाम करीब 5 बजे की बताई जा रही है। बताते हैं कि मुहल्ले का ही रहने वाला विकास बाल्मीकि अपने साथियों के साथ शराब के नशे में धुत्त होकर पड़ोसी राजकुमार सोनकर (26) के घर में घुस गया। उसके सभी साथी हाथों में तमंचे लिए हुए थे।
ये भी पढ़ेंः सनसनीखेजः शाहजहांपुर में टाटा-अमृतसर एक्स. में सिगरेट पीने से मना करने पर महिला यात्री की हत्या
इन ल...        
        
    


