
बांदा : स्कूटी सवार मां-बेटे को टक्कर मारने के बाद चालक की मौत, हत्या का आरोप
समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा में एक डंपर चालक ने स्कूटी सवार मां-बेटे को टक्कर मार दी। इससे दोनों घायल हो गए। वहीं कुछ देर बाद डंपर चालक की भी मौत हो गई। चालक बाराबंकी जिले का रहने वाला था। उसके साले ने आरोप लगाया है कि पीटकर हत्या की गई है। वहीं पुलिस का कहना है कि शराब के नशे में लू लगने से चालक की मौत हुई है। फिर भी मामले की जांच की जा रही है।
बाराबंकी का रहने वाला था चालक
जानकारी के अनुसार बाराबंकी के पूरे गुरूदत्त कमाला के राजबक्स उर्फ राजू (40) डंपर चालक थे। बताते हैं कि शनिवार शाम खाली डंपर लेकर बांदा बालू लादने आ रहे थे। तभी चिल्ला थाना क्षेत्र के पलरा गांव के सामने स्कूटी में टक्कर मार दी।
ये भी पढ़ें : UP : बांदा में लड़की का थूकना बना वजह! स्वाती ने लगाई फांसी-आरोपी पहुंचा जेल
टक्कर लगने से स्कूटी सवार संतोष और उनकी मां रनुवा घायल हो गईं। हालांकि, दोनों बाल-बाल बच गए...