नेटफ्लिक्स ने release किया web serise ‘घोल’ का trailer, देखकर डरिएगा नहीं
एक के बाद एक नेटफ्लिक्स इंडियन वेब सीरीज़ की दुनिया में अपनी पैठ बनाती जा रही है. अब देखिए न, कुछ ही दिनों पहले इनकी ओर से रिलीज़ की गई थी नवाजुद्दीन सिद्दिकी और सैफ अली खान की वेब सीरीज़ ‘सैक्रेड गेम्स’. लोगों ने इसको पसंद भी खूब किया. वहीं लीजिए, इसके तुरंत बाद रिलीज कर दिया गया है इसकी अगली वेब सीरीज ‘घोल’ का ट्रेलर. वैसे कहा जा रहा है कि इस हॉरर वेब सीरीज के ट्रेलर को देखकर डरना मना है, लेकिन एक बार इसको देखना तो बनता ही है. तो देखिए यहां...
ऐसी मिली है जानकारी
गौरतलब है कि अब नेटप्लिक्स की ओर से राधिका आप्टे और मानव कौल की नई हॉरर वेब सीरीज ‘घोल’ का ट्रेलर रिलीज किया गया है. इस सीरीज को लेकर बताया गया है कि इसको नेटफ्लिक्स तीन भागों में रिलीज करेगा. इनमें राधिका आप्टे और मानव कौल लीड रोल में नजर आएंगे. फिलहाल इस वेब सीरीज के ट्रेलर को देखकर ऐसा लग रहा ...
