
UP: ट्रेन से गिरा-रातभर ट्रैक पर पड़ा रहा, ठंड से शरीर अकड़ा-फिर ऐसे बची उड़ीसा के युवक की जान..
समरनीति न्यूज, बांदा: उड़ीसा जा रहा एक युवक बांदा में ट्रेन से गिर गया। ट्रेन से गिर कर युवक घायल हो गया। वह रातभर सर्दी में रेलवे पटरी के किनारे पड़ा रहा। ठंड में पूरा शरीर अकड़ गया। सुबह जब रेलवे गेटमैन ने देखा तो रेलवे पुलिस को सूचना दी। इसके बाद उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां इलाज के बाद उसकी जान बच गई। तब युवक ने पूरी जानकारी दी।
गेट के पास खड़े-खड़े लगी झपकी
जानकारी के अनुसार, मटौंध थाना क्षेत्र के इंद्रापुरवा के पास मंगलवार की सुबह एक लगभग 23 वर्षीय युवक रेलवे पटरी के किनारे अकड़ी हुई हालत में बेहोश पड़ा मिला। वहां से गुजर रहे रेलवे चॉबी मैन कुलदीप ने उसे देखा तो आरपीएफ को सूचना दी। मौके पर पहुंचे आरपीएफ के जवानों ने युवक को उठाकर जिला अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया। वहां डाक्टरों ने युवक का इलाज शुरू किया।
होश आने पर बताई पूरी बात
बाद में उसे होश आया। युवक ने अपना ...