दर्दनाक: बांदा में अग्निकांड, टायर व्यापारी की पत्नी-बेटी की जलकर मौत, घर-दुकान राख
समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा के बिसंडा में बीती रात भीषण अग्निकांड में व्यापारी की पत्नी और बेटी की जलकर मौत हो गई। वहीं घर और दुकान जलकर राख हो गए। यह अग्निकांड टायर व्यापारी की दुकान में शार्ट सर्किट से भड़की आग से हुआ। व्यापारी की पत्नी और बेटी की जलकर मौत हो गई। वहीं खुद व्यापारी और उसका बेटा भी झुलस गए हैं। घटना से लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। पुलिस ने मां-बेटी के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
बिसंडा में हुई घटना, मां-बेटी की मौत से मचा कोहराम
जानकारी के अनुसार, बिसंडा कस्बे में राम निहोर साहू (35) का अतर्रा रोड पर सीएचसी के सामने दो मंजिला मकान है। राम निहोर टायर का काम करते हैं। मकान में नीचे उन्होंने दुकान खोली हुई है। ऊपर परिवार के साथ रहते हैं। बताते हैं कि गुरुवार रात लगभग साढ़े 9 बजे शॉर्ट सर्किट से दुकान में आग लग गई।
दुकान में रखे टायर और बैट्री समेत सारा सामा...









