Monday, October 27सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: यशोदानगर

कानपुर में महिला की चैन झपटकर भागे लुटेरे, महिला ने दिखाई ऐसी बहादुरी कि…

कानपुर में महिला की चैन झपटकर भागे लुटेरे, महिला ने दिखाई ऐसी बहादुरी कि…

उत्तर प्रदेश, कानपुर, वीडियो
समरनीति न्‍यूज़, कानपुरः यशोदानगर में सोमवार को चार बहादुर युवकों ने एक शातिर लुटेरे को दबोच लिया। लुटेरे ने रिटायर्ड एसडीएम की पत्नी की चेन लूटी थी। उसने बचने के लिए युवकों पर तमंचे से फायर भी किया, लेकिन युवकों ने हिम्मत नहीं हारी और उन लोगों ने लुटेरे को दबोच लिया। युवकों ने उसको पीटने के बाद पुलिस के सुपुर्द कर दिया। एक लुटेरा भाग निकला। अब पुलिस उसकी तलाश में दबिश दे रही है। ऐसा हुआ मौके पर यशोदानगर के ब्लाक निवासी राम नारायण गौतम एडीएम रह चुके है। उनकी पत्नी उमा सुबह दवा खरीदने के लिए घर से निकली थी। वह मेडिकल स्टोर के पास पहुंची थी कि पल्सर सवार दो लुटेरों ने उनको रोक लिया। एक लुटेरे झपट्टा मारकर उनकी चेन लूटने की कोशिश की तो उमा शोर मचाते हुए उसका विरोध करने लगी। इसे देख लुटेरे ने तमंचे की बट से उसके सिर और हाथ पर वार कर चेन लूट ली। ये भी पढ़ेंः बड़ी खबरः देखें-कैमर...