
अखिलेश यादव का ‘मानसून आफर, सौ लाओ सरकार बनाओ’, बीजेपी में हलचल
मनोज सिंह शुमाली, लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राजनीति में इस समय माहौल बेहद गरम है। बीजेपी में बड़े बदलाव को लेकर कयासबाजी और अटकलें लगाई जा रही हैं। वहीं विपक्ष भी कोई मौका नहीं चूक रहा है। ऐसे में पूर्व मुख्यमंत्री एवं सपा मुखिया अखिलेश यादव ने आज गुरुवार को इशारों-इशारों में बड़ी बात कह डाली है।
सपा मुखिया ने X एकाउंट पर लिखी यह बात..
अखिलेश यादव ने अपने एक्स एकाउंट पर लिखा है कि 'मानसून आफर': सौ लाओ, सरकार बनाओ!' राजनीतिक गलियारों में खूब चर्चा है। इसे लेकर अब नई अटकलें शुरू हो गई हैं। अखिलेश यादव ने यह बात क्यों और किसके लिए लिखी है, यह सभी समझ रहे हैं।
साफ है कि अखिलेश यादव ने यह बात यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के लिए लिखी है। ऐसा नहीं है कि सपा मुखिया ने यह बात पहली बार कही है। इससे पहले भी उन्होंने यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के लिए खुले मंच से यही बात ...