Breaking News: बांदा में बड़ा हादसा, कार और ट्रैक्टर की टक्कर में दो भाइयों की मौत
समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा में आज एक बड़ा हादसा हो गया। कार और ट्रैक्टर की टक्कर में दो भाइयों की जान चली गई। यह हादसा चिल्ला थाना क्षेत्र के पलरा गांव के पास हुआ। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वहीं ट्रैक्टर चालक हादसे के बाद भाग गया। जानकारी के अनुसार, फतेहपुर जिले के टिकरी मनौती गांव के रहने वाले शशिकांत शुक्ला (37) हलवाई गिरी का काम करते थे।
फतेहपुर के रहने वाले थे दोनों मृतक भाई
वह आज अपने चचेरे भाई अंशू (25) और तीन अन्य साथियों के साथ बांदा के पैलानी से घर लौट रहे थे। बताते हैं कि कार शशिकांत चला रहे रहे थे। रास्ते में पलरा गांव के पास सामने से ईंटा लादकर आ रहे तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रैक्टर ने उनकी कार में टक्कर मार दी। कार सवार शशिकांत, अंशू और छोटे लाल (40) घायल हो गए।
कानपुर ले जाते समय दूसरे ने तोड़ा दम
ग्रमीणों पुलिस को सूचना दी। सभी घायलों को पुलिस ने जि...









