Saturday, July 12सही समय पर सच्ची खबर...

Banda Police: CO अंबुजा त्रिवेदी को विदाई-शांत-सरल और सौम्य स्वभाग के लिए की जाएंगी याद

Banda: Farewell to CO Ambuja Trivedi

समरनीति न्यूज, बांदा: बेहद शांत, सरल और सौम्य स्वभाग के लिए पहचान रखने वाली बांदा की डिप्टी एसपी अंबुजा त्रिवेदी का बीते दिनों तबादला हो गया। अब वह अभिसूचना मुख्यालय लखनऊ में सेवाएं देंगी। पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल की मौजूदगी में एक विदाई समारोह हुआ। इसमें एसपी श्री बंसल ने सीओ श्री मति अंबुजा त्रिवेदी को स्मृति चिह्न भेंट कर नवीन तैनाती के लिए शुभकामनाएं दीं।

43 माह जिले में रही तैनात

पुलिस अधीक्षक ने उनके उत्कृष्ट सेवाभाव और कर्तव्यनिष्ठा की प्रशंसा की। सीओ ने भी सहयोग के लिए सभी को धन्यवाद दिया। बताते चलें कि क्षेत्राधिकारी श्रीमती अंबुजा त्रिवेदी 5.11.2021 को बांदा जिले में नियुक्त हुई थीं। यहां 43 माह का उनका कार्यकाल शानदार रहा। विदाई समारोह में अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज सभी क्षेत्राधिकारी तथा अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें: बांदा में व्यापार मंडल ने दिवंगत व्यापारी साथियों को दी श्रद्धांजलि

ये भी पढ़ें: Banda: क्षत्रिय महासभा महिला प्रकोष्ठ की नई कार्यकारिणी घोषित-इनको मिली जिम्मेदारी..

यूपी: 27 पुलिस उपाधीक्षकों (CO) के तबादले, लखनऊ-कानपुर-मेरठ-मुरादाबाद में सीओ बदले..