बांदा में दर्दनाक हादसे, 10 साल के उमेश समेत 4 लोगों की मौत
समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा में सड़क हादसों का का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। 24 घंटों में अलग-अलग जगहों पर सड़क हादसों में 10 साल के बच्चे समेत 4 लोगों की मौत हो गई। हादसों से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
थे्रसर गिरने से हुई बालक की मौत
बिसंडा थाना क्षेत्र के तेदुरा गांव के विधातापुरवा के दीनदयाल के बेटे 10 वर्षीय उमेश खेत पर परिवार का हाथ बटा रहे थे। तभी दोपहर में खेत में थ्रेसर पलटने से दबकर बालक की मौत हो गई।
तिंदवारी में क्षेत्र में हुआ एक हादसा
एक तिंदवारी थाना क्षेत्र के बेंदा गांव के शिवमोहन के बेटे राहुल (30) रविवार रात रामबहादुर (14) के साथ तिंदवारी जा रहे थे। रास्ते में जौहरपुर के पास सामने से आ रहे ट्रेलर ने उन्हें टक्कर मार दी। दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल राहुल की मौत हो गई। परिवार में घटना से कोहराम मच गया है।
ये भी प...









