Saturday, July 12सही समय पर सच्ची खबर...

Banda: सीओ ने पकड़ा डंपर-थाने से चोरी-SO सस्पेंड

UP Police in News

समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा में पुलिस अभिरक्षा से ओवरलोड बालू लदा डंपर चोरी हो गया। इसे सीओ अतर्रा ने पकड़ा था। एसपी अंकुर अग्रवाल ने अतर्रा एसओ प्रमोद त्रिपाठी को सस्पेंड कर दिया है। वहीं सुपुर्दगी देने वाले एसआई ने शुक्रवार को ट्रक मालिक और चालक के खिलाफ चोरी की रिपोर्ट लिखाई है।

सीओ ने पकड़ा, दरोगा को सौंपा

जानकारी के अनुसार, अतर्रा सीओ प्रवीण कुमार ने बीती 27 मार्च को गश्त पर हाइवे पर बदौसा रोड स्थित एफसीआई कार्यालय के पास एक बालू से लदा ओवरलोड डंपर पकड़ा। फोन पर रात की ड्यूटी पर तैनात एसआई काशीनाथ को मौके पर बुलाया। इसके बाद डंपर को उनकी सुपुर्दगी में देकर कार्रवाई के निर्देश दिए।

थाने में लिखा-पढ़ी और गायब

डपंर को अभिरक्षा में लेते हुए मंडी समिति में खडा़ कराया गया। बताते हैं कि थाने में बाकी पूरी लिखा-पढ़ी हुई। इसके बाद कार्यालय के हेड मुंशी ने 5 दिन बाद रजिस्टर से ट्रक के दस्तावेजों का मिला किया। न दो वहां डंपर के दस्तावेज थे और न ही डंपर खड़ा था। अधिकारियों के संज्ञान में प्रकरण पहुंचा।

ट्रक मालिक-चालक पर FIR

पुलिस कप्तान ने कोतवाली प्रभारी प्रमोद त्रिपाठी को सस्पेंड कर दिया है। एसआई  काशीनाथ ने चित्रकूट जिले के भरतकूप के कल्याणपुर गांव के रहने वाले ट्रक मालिक विनीत द्विवेदी और चालक भरतकूप के पहरा गांव के बरुई निवासी पप्पू यादव के खिलाफ चोरी की रिपोर्ट दर्ज दर्ज कराई है। सीओ प्रवीण कुमार ने कहा कि प्रथम दृष्टया एसओ को निलंबित किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें: बांदा में रेप आरोपी आशीष अग्रवाल ने भी कोर्ट में किया समर्पण, पुलिस की फिर किरकिरी

बांदा में रेप आरोपी आशीष अग्रवाल ने भी कोर्ट में किया समर्पण, पुलिस की फिर किरकिरी