Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में छात्र का शव मिला, पिता ने लगाया हत्या का आरोप

Student dies under suspiciouscircumstances in Banda

समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा में इंटर के छात्र का शव मिला है। छात्र के परिजनों ने उसकी हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला सुसाइड का है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद सच्चाई सामने आएगी। जानकारी के अनुसार कमासिन थाना क्षेत्र के बालाजी नगर के राजेंद्र वर्मा का बेटा 18 वर्षीय नीरज का शव आज सुबह घर में चारपाई पर पड़ा मिला।

पिता ने बताई यह बात

बेटे का शव मां रामरती ने देखा तो चीख पड़ीं। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग भी वहां पहुंचे। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के पिता ने

बताया कि उनका बेटा 12 का छात्र था और दो भाइयों में छोटा था। कहा कि बेटा अपने चाचा के साथ रहता था। घटना के समय चाचा खेत पर गए थे। घर में कोई नहीं था। पिता का आरोप है कि उनके बेटे की हत्या की गई है।

ये भी पढ़ें: UP: बांदा में भाइयों की बाइक खड़े रोलर से टकराई, एक की जान गई