Thursday, October 30सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में बड़ा खुलासा, मासूम की हत्या में मां और उसका प्रेमी गिरफ्तार..पिता ने लिखाई थी रिपोर्ट

Son's killer mother and her lover arrested in Banda

समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा शहर कोतवाली क्षेत्र में 6 साल के मासूम की संदिग्ध हालात में मौत का पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने बच्चे की मां और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है। दोनों पर बच्चे की गैरइरादतन हत्या का आरोप है। दोनों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेजा जा रहा है। जानकारी के अनुसार, देहात कोतवाली क्षेत्र के ग्राम महोखर के ओम प्रकाश ने रिपोर्ट लिखाई थी।

पिता ने लिखाई थी हत्या की रिपोर्ट-मां ने बताया था हादसा

उनका आरोप था कि उनके 6 साल के बेटे की मां के प्रेमी ने हत्या कर दी है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए छानबीन शुरू की। कोतवाली प्रभारी बलराम सिंह के नेतृत्व में काशीराम कालोनी के पास से बच्चे की मां और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया गया।

शहर के निमनीपार मोहल्ले की रहने वाली है आरोपी महिला

पुलिस का कहना है कि महिला निम्नीपार की बबली की शादी 15 साल पहले महोखर के ओम प्रकाश से हुई थी। 3 साल पहले महिला ने अपने पति को छोड़ दिया। इसके बाद अपने प्रेमी लखनलाल के साथ बांदा शहर के शांतिनगर मोहल्ले में रहने लगी।

महिला के प्रेमी के बुरी तरह मारने से हुई थी बच्चे की मौत!

बताते हैं कि बीती 25 अक्टूबर को महिला के प्रेमी ने उसके बेटे को बुरी तरह से पीटा। वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। महिला ने घटना को लेकर पहले यही बताया कि बच्चा गिरकर घायल हो गया था।

पुलिस जांच में हुआ खुलासा, पकड़े गए महिला और प्रेमी

मगर पुलिस छानबीन में सही घटना खुलकर सामने आई। पुलिस ने बच्चे की मां बबली और उसके प्रेमी एमपी के गोयरा (छतरपुर) निवासी लखनलाल को गिरफ्तार कर लिया। दोनों के खिलाफ कार्रवाई कर जेल भेजा जा रहा है।

ये भी पढ़ें: बांदा में बस पलटी, महिलाओं-बच्चों समेत 15 यात्री घायल, चालक की लापरवाही..

बांदा में बस पलटी, महिलाओं-बच्चों समेत 15 यात्री घायल, चालक की लापरवाही..

Banda: मासूम आशी ने कानपुर में इलाज के दौरान तोड़ा दम..

बांदा: ममेरा भाई निकला 17 साल की किशोरी का हत्यारा, घर में अर्द्धनग्न शव मिलने का मामला

बांदा: मुन्ना यादव हत्याकांड में हिस्ट्रीशीटर मनीष चतुर्वेदी, पिता और साथी समेत गिरफ्तार

बांदा: ट्रांसफार्मर से टकराई बेकाबू कार, तीन लोग गंभीर रूप से घायल

बांदा-हमीरपुर: मेमो ट्रेन की चपेट में आए रेलवे गैंगमैन की मौत