समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा में ओवरलोडिंग बड़ी समस्या बनी हुई है। फिर चाहे बालू लदे ट्रक-डंफर की ओवरलोडिंग हो। या फिर आटो रिक्शा में सवारियां-सामान की ओवरलोडिंग। शहर में ई-रिक्शा ओवरलोड बालू के बोरे और दूसरे सामान लादे हुए खूब दिख रहे हैं और हादसे का कारण भी बन रहे हैं। कई बार यह आटो रिक्शा पलट रहे हैं। लोगों को भी अपनी चपेट में भी ले रहे हैं। मगर जिले के आरटीओ विभाग को ये दिखाई नहीं दे रहे।
ये भी पढ़ें: भगवान भरोसे बांदा जलसंस्थान: चित्रकूट में बैठकर लाखों लोगों को लग्गी से पानी पिला रहे साहब
भगवान भरोसे बांदा जलसंस्थान: चित्रकूट में बैठकर लाखों लोगों को लग्गी से पानी पिला रहे साहब