
अखिलेश द्विवेदी, सीतापुर: सपा नेता एवं पूर्व मंत्री आजम खां 23 महीने बाद आज सीतापुर जेल के रिहा हो गए। आजम को सभी मामलों में जमानत के बाद रिहाई मिली। जेल के बाहर रिहाई को लेकर समर्थकों की भीड़ लगी रही। आजम लगभग 23 महीने से जेल में बंद हैं। अब इलाहाबाद हाईकोर्ट से जमानत मिल गई है।
जेल के बाहर जुटी रही भारी भीड़
बताते हैं कि आजम की रिहाई को लेकर सुबह 5 बजे से ही जेल के बाहर समर्थकों की भीड़ पहुंचने लगी। सपा विधायक अनिल वर्मा, समाजवादी छात्र सभा के कार्यकर्ता और रामपुर से पहुंचे समर्थकों भीड़ रही। आजम के बेटे अदीब खां भी वहां पहुंचे हैं। एएसपी (उत्तरी) आलोक सिंह फोर्स के साथ मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें: UP: गाजियाबाद में बड़ा एनकाउंटर, कुख्यात बलराम ठाकुर ढेर-दुजाना गैंग का था सदस्य
UP: गाजियाबाद में बड़ा एनकाउंटर, कुख्यात बलराम ठाकुर ढेर-दुजाना गैंग का था सदस्य