समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा के मटौंध थाना क्षेत्र में एक शिक्षामित्र ने फांसी लगाकर जान दे दी। इसकी वजह भी सामने आई है। जानकारी के अनुसार आलमखोर गांव के शिवकुमार अहिरवार (38) गांव के ही प्राथमिक विद्यालय में शिक्षामित्र थे। रविवार सुबह वह कमरे के अंदर पहुंचे और फिर साड़ी छत के पंखे में बांधकर फांसी लगा ली।
भाई बोला, 3 दिन से हाथ में रस्सी लेकर घूम रहा था शिवकुमार
काफी देर बाद जब भतीजी मिनाक्षी वहां पहुंची तो शव को देख चीख पड़ी। परिवार के बाकी लोग भी वहां पहुंच गए। मृतक के छोटे भाई राजेंद्र का कहना है कि मृतक नशे के लती थे। तीन दिन से हाथ में रस्सी लेकर घूम रहे थे। कहते थे कि शराब को पैसे नहीं दिए तो फांसी लगा लेंगे। कहा शराब को पैसे नहीं दिए तो फांसी लगा ली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
ये भी पढ़ें : Banda : महिलाओं ने धूमधाम से मनाई तीज, सावन में रंगारंग कार्यक्रम
Banda : महिलाओं ने धूमधाम से मनाई तीज, सावन में रंगारंग कार्यक्रम