

समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा में हर घर नल योजना की दुर्दशा किसी से छिपी नहीं है। ज्यादातर गांवों में सड़कें पाइप लाइन डलने के बाद से उखड़ी पड़ी हैं। योजना का हाल बेहाल है। आज बांदा के बबेरू से सपा विधायक विशंभर यादव ने जल जीवन मिशन के तहत क्षेत्र में हर घर नल योजना का निरीक्षण किया। विधायक को सड़कें उखड़ी पड़ी मिलीं।
बबेरू सपा विधायक ने किया योजना का निरीक्षण
घरों के बाहर लगी टोटियां टूटी और पानी सड़कों पर बहता दिखा। प्रोजेक्ट मैनेजर को विधायक ने फटकार लगाते हुए जल्द से जल्द इन कमियों को दूर करने को कहा। बताया जाता है कि जल जीवन मिशन के तहत बबेरू विधानसभा के जलालपुर गांव में 950 करोड़ रुपए की लागत से योजना पूरी की जा रही है।
एनसीसी कंपनी करा रही है काम, उठ रहे सवाल
बताते हैं कि विधायक ने कहा कि उन्होंने संबंधित कार्यदायी संस्था एनसीसी कंपनी के प्लानिंग मैनेजर और प्रोजेक्ट मैनेजर को फटकार लगाई है। साथ ही जल्द से जल्द सभी खामियों को ठीक कराने को कहा है। इस मौके पर प्लानिंग मैनेजर अमरनाथ शुक्ला, प्रोजेक्ट मैनेजर रामचंद्र रेड्डी, सहायक अभियंता जल निगम तेजस्व बुधौलिया, अवर अभियंता जल निगम रितेश चौरसिया, छेदीलाल गुप्ता आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें: UP: 3 युवतियों से रेप के हाई प्रोफाइल केस में लोकेंद्र गिरफ्तार-स्वतंत्र साहू का कोर्ट में सरेंडर
बांदा में रेप आरोपी आशीष अग्रवाल ने भी कोर्ट में किया समर्पण, पुलिस की फिर किरकिरी
