Sunday, June 23सही समय पर सच्ची खबर...

NeetExam : बांदा में छात्रों ने उठाई CBI जांच की मांग..

Neet Exam : Students in Banda

समरनीति न्यूज, बांदा : नीट (Neet) रिजल्ट घोषित होने के बाद से देशभर में खूब हल्ला मचा है। छात्र नेशनल टेस्ट एजेंसी (एनटीए) के खिलाफ नाराजगी जाहिर करते हुए जांच की मांग कर रहे हैं। आज बांदा में समाजवादी छात्र सभा के नेतृत्व में बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने प्रदर्शन किया। फिर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट संदीप केला को सौंपा।

राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा

छात्रों ने परीक्षा रद्द कर मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग की। दरअसल, देशभर में डॉक्टरी की पढ़ाई के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा-2024 (Neet) का रिजल्ट कई कारणों से सवालों के घेरे में है।

UP : बस एक काॅल आई और फिर युवक के एकाउंट से उड़ गई हजारों की नगदी

परीक्षा कराने वाली एजेंसी राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) भी सवालों से घिर गई है। बांदा में समाजवादी छात्रसभा के जिलाध्यक्ष यशवंत यादव के नेतृत्व में छात्रों ने ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा। इस मौके पर अचिन खरे, कपिल, कुणाल, पंकज आदि छात्र मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : UP : बांदा में रिटायर्ड रेल कर्मी ने ट्रेन से कटकर दी जान, पुलिस जांच में जुटी