समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। एक 55 साल की महिला और उनकी 19 साल की बेटी की करंट से मौत हो गई। दोनों उस समय करंट की चपेट में आईं, जब घर के सामने लगे सरकारी हैंडपंप पर काम कर रही थीं। बताते हैं कि बिजली के खंभे के सपोर्ट वायर से करंट आ गया। घटना बदौसा थाना क्षेत्र के चंदौर के मजरा गरगपुर की है।
घटना से पूरे गांव में लोग दुखी
बताया जा रहा है कि पहले मां वहां काम करते समय करंट की चपेट में आ गईं। फिर बेटी उन्हें बचाने दौड़ी तो वह भी करंट में आकर जान गवां बैठी। इस दर्दनाक घटना से पूरा गांव सहम सा गया। सभी दुखी हैं।
ये भी पढ़ें : जालौन में 5 दोस्तों की डूबकर मौत, पिकनिक मनाते समय..
बताते हैं कि मृतका उर्मिला के दो बेटे और तीन बेटियां हैं। सूचना पर थाना प्रभारी सविता श्रीवास्तव वहां पहुंचीं। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि बिजली विभाग के ठेकेदार और सुपरवाइजर के खिलाफ मुकदमा लिखा गया है।
ये भी पढ़ें : कल फिर बांदा में CM Yogi, 4 दिन में दूसरी बार..