
आशा सिंह, लखनऊ: समाजवादी पार्टी ने आज बागी विधायक पूजा पाल को बाहर का रास्ता दिखा दिया। इससे पहले सपा ने बागी विधायकों मनोज पांडे, राकेश सिंह और अभय सिंह को बाहर किया था। सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बागी विधायक पूजा पाल को निष्काषित कर दिया है। इस संबंध में सपा मुखिया द्वारा हस्ताक्षरित पत्र भी जारी हुआ है।
माफिया अतीक के सफाए पर की थी सीएम योगी की तारीफ
दरअसल, सपा विधायक पूजा पाल ने विधानमंडल के मानसून सत्र में अतीक अहमद के सफाए को लेकर योगी सरकार की तारीफ की थी। सपा विधायक पूजा पाल ने सदन में चर्चा के समय कहा था कि सीएम योगी ने उनके पति की हत्या के मामले में न्याय दिलाया।
बड़े माफिया जैसे अपराधियों को सजा दी है। हालांकि, पूजा पाल ने इससे पहले भी बड़ी गलती की थी। विधायक पूजा ने बीते वर्ष राज्यसभा चुनाव में भी सपा अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ वोट दिया था। तब पार्टी ने इसे इग्नोर कर दिया था।
मगर पार्टी नेताओं का कहना है कि चेताए जाने के बाद भी पूजा पाल के बागी तेवर नहीं बदले। आखिरकार अबकी बार सपा ने पूजा को पार्टी से निकाल दिया। कौशांबी जिले के चायल से विधायक पूजा पाल को संबोधित अखिलेश यादव द्वारा हस्ताक्षरित बर्खास्तगी पत्र में लिखा है कि आपने पार्टी विरोधी गतिविधियां की हैं।
ये भी पढ़ें: सीतापुर: पुलिस की पिटाई से दुकानदार की मौत-मुकदमा, अखिलेश यादव ने उठाए सवाल
यूपी की बड़ी खबर: अखिलेश यादव ने 3 बागी विधायकों को सपा से निकाला..
UP Politicss : अखिलेश बोले, मायावती की गारंटी कौन लेगा ? बसपा से गठबंधन के सवाल पर..
सीतापुर: पुलिस की पिटाई से दुकानदार की मौत-मुकदमा, अखिलेश यादव ने उठाए सवाल
UP Politics : पूर्वांचल में बसपा को तगड़ा झटका, पूर्व सांसद नरेंद्र कुशवाहा बीजेपी में शामिल
UP Politics : कांग्रेस की ‘मोहब्बत-ए-आजम’ को झटका, अजय राय से नहीं मिले आजम, ठीकरा योगी सरकार पर
