

समरनीति न्यूज, बांदा : आज बांदा कलेक्ट्रेट सभागार में सड़क सुरक्षा पखवाडा कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। 17 जुलाई से 31 जुलाई तक चलने वाले इस सुरक्षा पखवाड़े का शुभारंभ सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी

जागरूकता के लिए वाहनों को दिखाई हरी झंडी
ने किया। इस मौके पर बसपा नेता जयराम सिंह, आरटीओ एसडी सिंह समेत अन्य लोग भी मौजूद रहे।

सड़क सुरक्षा जन जागरूकता के लिए परिवहन विभाग द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। परिवहन विभाग द्वारा सुरक्षित यातायात के टिप्स दिए गए। कहा कि चार पहिया गाड़ी चलाते समय सीट बेल्ट जरूर लगाएं।
ये भी पढ़ें : STF और बांदा पुलिस ने पकड़ा 1 कुंटल गांजा, उड़ीसा से आई थी सप्लाई, मेरठ के दो तस्कर गिरफ्तार और..
साथ ही ओवर स्पीड में गाड़ी न चलाएं। गलत लेन में न चलें। सड़क पर स्टंट न करें तथा शराब पीकर वाहन न चलाएं। गाड़ी चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग बिल्कुल न करें। कार्यक्रम में पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राज कुमार राज, विधायक प्रतिनिधि रजत सेठ समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें : खबर का असर : भद्द पिटवाकर बीडीए ने गुपचुप हटवाईं दुकानों की अवैध सीढ़ियां, पढ़िए-चौंकाने वाली खबर..
STF और बांदा पुलिस ने पकड़ा 1 कुंटल गांजा, उड़ीसा से आई थी सप्लाई, मेरठ के दो तस्कर गिरफ्तार और..
