समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा में लापता बस मालिक विनय श्रीवास्तव का लगभग 48 घंटे बाद भी कुछ पता नहीं चला है। पुलिस ने दूसरे दिन भी केन नदी में कई किलो मीटर तक सर्च अभियान चलाया। कोतवाली प्रभारी बलराम सिंह का कहना है कि आज कई घंटों तक नदी में गोताखोरों के साथ पुलिस तलाश में जुटी रही। मगर कुछ पता नहीं चला।
बढ़ा जलस्तर-तेज बहाव, फिर भी तलाश में डटी रही पुलिस
हालांकि, पुलिस भी मान रही है कि खतरे के निशान के नजदीक केन नदी का बढ़ा जलस्तर और पानी का तेज बहाव बड़ी समस्या है। फिर भी तलाश जारी रही। उधर, कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजेश दीक्षित के साथ कांग्रेसियों ने आज विनय श्रीवास्तव के परिवार से मिलकर

कांग्रेसियों ने घर पहुंचकर पीड़ित परिजनों को बंधाया ढांढस
उन्हें ढांढस बंधाया। कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने उनकी पत्नी श्री मति नूपुर श्रीवास्तव से कहा कि संकट की घड़ी में कांग्रेस पार्टी उनके साथ है।
इस मौके पर जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष सीमा खान, सत्य प्रकाश द्विवेदी, अमीरुद्दीन, बाबूराम यादव, अशरफ उल्ला, डीके गुप्ता शामिल रहे।
केन पुल पर लावारिश मिली थी बाइक-यह है पूरा मामला
परिजनों का कहना है कि शहर की आवास विकास कालोनी में रहने वाले विनय श्रीवास्तव (48) गुरुवार सुबह लगभग 4 बजे घर से स्कूटी लेकर निकले थे। इसके बाद वापस नहीं लौटे। सुबह लोगों को उनकी स्कूटी भूरागढ़ के पास केन नदी पुल पर खड़ी दिखाई दी। लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने स्कूटी नंबर के जरिए परिजनों से संपर्क कर उन्हें जानकारी दी।
मामले में लापता बस मालिक की पत्नी ने कही थीं ये बातें
पुलिस को आशंका है कि विनय शायद नदी में कूद गए हैं। उनकी पत्नी और परिवार के अन्य लोगों ने उनके तनावग्रस्त होने की बात कही है। उनकी सेंटमैरी स्कूल में बसें चलती हैं। उनकी पत्नी नूपुर श्रीवास्तव ने कोतवाली में इसकी सूचना दी है। कोतवाली प्रभारी बलराम सिंह का कहना है कि नदी में कूदने की आशंका के तहत तलाश की जा रही है। प्रयागराज की 4 बटालियन पीएसी तलाश में जुटी है।
ये भी पढ़ें: यूपी में मंत्री का PS महिला से अश्लीलता में हुआ गिरफ्तार-खुद मिनिस्टर ने किया पुलिस के हवाले
ये भी पढ़ें: Lucknow: क्रिकेटर रिंकू सिंह को झटका-मतदाता जागरूकता अभियान से हटाया गया, यह वजह..
दबंगई: बांदा डिग्गी चौराहे पर छात्र को रंगदारी न देने पर युवकों ने बेरहमी से पीटा-FIR दर्ज
बांदा में बड़ी घटना, शहर के बड़े बस मालिक लापता-केन नदी पुल पर मिली स्कूटी-गोताखोर तलाश में..
दर्दनाक: बांदा में पुल से नीचे गिरा बाइक सवार युवक-मौके पर ही मौत
यूपी में मंत्री का PS महिला से अश्लीलता में हुआ गिरफ्तार-खुद मिनिस्टर ने किया पुलिस के हवाले
चित्रकूट: सीएम योगी ने गोस्वामी तुलसीदास की प्रतिमा का किया अनावरण