समरनीति न्यूज, लखनऊ : Ayodhya Rape Case उत्तर प्रदेश के अयोध्या में भदरसा में घिनौने कांड ने सभी को हिलाकर रख दिया है। लखनऊ में अयोध्या में हुए दुष्कर्म की पीड़ित बच्ची की मां ने सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। कुछ ही घंटों में कार्रवाई शुरू हो गई। एसओ और चौकी इंचार्ज सस्पेंड हो गए। आरोपी सपा नेता मोईद खान के अवैध कब्जे पर बुलडोजर एक्शन चल रहा है। इसी बीच मंत्री डॉ. संजय निषाद भी रेप पीड़िता और उसके परिजनों से मिलने पहुंचे।
CMYogi से मिली थी पीड़िता की मां, कुछ ही घंटों में एक्शन शुरू
अयोध्या रेप पीड़िता से मिलने के बाद मंत्री संजय निषाद मीडिया से बात करते समय बच्ची का जिक्र कर रोने लगे। उन्होंने कहा, ‘अखिलेश यादव का पीडीए पूरी तरह से झूठा है। कहा कि हमारा निषाद समाज अति पिछड़ा और अनुसूचित है। महिला हमारे यहां पूजनीय होती हैं, जबकि एक बेटी के साथ अत्याचार हुआ है।
ये भी पढ़ें : सीएम से मिली अयोध्या दुष्कर्म पीड़िता की मां, दो सस्पेंड, सपा नेता पर सख्त कार्रवाई का भरोसा
कहा कि पीडीए का नारा देने वाले और अयोध्या में जीत के बाद पीठ थप-थपाने वालों की इन्हीं अपराधियों के सहारे जीत हुई है। कहा कि सपा आरोपी मोईन खान को बचा रही है। अबतक सपा से उसे निकाला नहीं गया है। कहा कि वह मुख्यमंत्री योगी को धन्यवाद देंगे, जिन्होंने उनकी आवाज को सुना। कहा कि उनकी पूरी कोशिश होगी कि अपने समाज का साथ दें।
संबंधित मुख्य खबर :