समरनीति न्यूज, बांदा : स्कूल से लौट रहे सरकारी शिक्षक की सड़क हादसे में मौत हो गई। बांदा जिले में हुई घटना से परिवार में कोहराम मच गया। शिक्षकों में शोक की लहर दौड़ गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। जानकारी के अनुसार देहात कोतवाली क्षेत्र के जमनीपुरवा गांव के मजरा खौड़ा पुरवा के रहने वाले दयाराम वर्मा (45) सरकारी शिक्षक थे।
देहात कोतवाली क्षेत्र में हुई दुर्घटना
वर्तमान में वह कमासिन ब्लाक के मोतीलाल के दतौरा गांव स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत थे। बताते हैं कि वह दोपहर में स्कूल से पढ़ाकर वापस घर लौट रहे थे। रास्ते में देहात कोतवाली क्षेत्र के
ये भी पढ़ें : बांदा : देवर ने भाभी को गोली मारी, पुलिस ने तमंचे समेत पकड़ा
रामगुलाम पुरवा के पास सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। गंभीर हालत में उन्हें मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया। वहां डाक्टरों ने गंभीर हालत में उन्हें कानपुर रेफर कर दिया। बाद में उनकी मौत हो गई। मृतक के छोटे भाई महेश वर्मा का कहना है कि मृतक अपने पीछे पत्नी ममता के अलावा 3 बेटियां और एक बेटा छोड़ गए हैं।
ये भी पढ़ें : मिलिए बांदा के नए बीएसए अव्यक्त राम तिवारी से..