Sunday, October 26सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा के प्रभारी मंत्री नंदी बोले-डबल इंजन सरकार में यूपी को मिली विकास की नई दिशा

minister Nandi said in Banda-UP got direction of development under double engine government

समरनीति न्यूज, बांदा: यूपी सरकार के 8 साल पूरे होने पर बांदा मेडिकल कालेज में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इसमें मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री नंद गोपाल नंदी रहे। प्रभारी मंत्री नंदी ने कहा कि डबल इंजन सरकार में उत्तर प्रदेश को विकास की नई दिशा मिली है। वह मेडिकल कालेज में आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने चयनित लाभार्थियों को बांटे प्रमाण पत्र, टूल किट, चेक और चाभी वितरित कीं।

सरकार की 8 साल की उपलब्धियां गिनाईं

साथ ही सरकार की बीते 8 साल की उपलब्धियां गिनाईं। प्रभारी मंत्री ने विकास उत्कर्ष के 8 वर्ष पुस्तक का विमोचन भी किया। इस मौके पर सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी, जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील पटेल, भाजपा जिलाध्यक्ष कल्लू सिंह राजपूत, जिलाधिकारी जे.रीभा आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें: अंतिम यात्रा में भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री में हाथापाई, लोकतंत्र सेनानी चिरंजीलाल का निधन

अंतिम यात्रा में भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री में हाथापाई, लोकतंत्र सेनानी चिरंजीलाल का निधन