समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा के प्रभारी मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नंदी आज यहां सेवा पखवाड़ा में शामिल हुए। उन्होंने पौधरोपण से लेकर रक्तदान तक किया। नगरपालिका में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का शुभारम्भ पूजन एवं अर्चन के साथ किया। फिर नगर पालिका सफाई अभियान में संचालित कार्यक्रम के लिए शामिल हुए नए वाहनों को हरी झंडी दिखाई।
प्रभारी मंत्री ने दिलाई स्वच्छता की शपथ
सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी, पालिकाध्यक्ष मालती बासू, जिलाध्यक्ष संजय सिंह, प्रभा गुप्ता, सुनील पटेल, मयंक ओमर, रजत सेठ, अंकित बासू भी मौजूद रहे। मंत्री ने अवस्थी पार्क में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का जीवन 140 करोड की जनता के लिए समर्पित है।
कहा कि उनके नेतृत्व में हर तरफ विकास की गंगा बह रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा माफियाओं का सफाया करते हुए कानून एवं व्यवस्था को बेहतर किया जा रहा है। स्वच्छता पुरस्कार एवं स्वच्छता कर्मियों को पीपीकिट वितरित की गईं। उन्होंने लोगों को गांधी प्रतिमा के पास स्वच्छता की शपथ भी दिलाई। वृक्षारोपण भी किया।
UP : हरी झंडी दिखाते ही BJP विधायक ट्रेन के आगे गिरीं, धक्का-मुक्की का शिकार
ये भी पढ़ें : UP : हरी झंडी दिखाते ही BJP विधायक ट्रेन के आगे गिरीं, धक्का-मुक्की का शिकार