Thursday, October 10सही समय पर सच्ची खबर...

UP : हरी झंडी दिखाते ही BJP विधायक ट्रेन के आगे गिरीं, धक्का-मुक्की का शिकार

BJP MLA Sarita Bhadouriya falls in front of train in Etawah

समरनीति न्यूज, लखनऊ : आगरा से वाराणसी जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का पीएम नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल रूप से शुभारंभ किया। इसके बाद आगरा से चलकर शाम 6 बजे करीब ट्रेन इटावा जंक्शन पहुंची। वहां ट्रेन के लोको पायलट सत्यकबीर व रामजी लाल, ट्रेन मैनेजर जितेंद्र पाल सिंह का मालाएं पहनाकर स्वागत किया गया।

इटावा सदर विधायक हैं सरिता भदौरिया

BJP MLA Sarita Bhadouriya falls in front of train in Etawah

कुछ जनप्रतिनिधियों द्वारा नारियल भी फोड़ा गया। फिर हरी झंडी दिखाकर वंदे भारत ट्रेन को इटावा स्टेशन से रवाना किया जाने लगा। तभी ट्रेन को हरी झंडी दिखाते ही धक्का-मुक्की के बीच सदर विधायक सरिता भदौरिया ट्रेन के आगे रेलवे ट्रैक पर जा गिरीं। इससे वहां अफरा-तफरी मच गई। उन्हें आनन-फानन में ट्रेन के आगे ट्रैक से उठाया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में अन्य नेता भी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : UP : फ्लैट में दिल्ली से बुलाई गई युवती संग 4 छात्रों के अलावा पुलिसकर्मी भी निकला, SSP ने बैठाई जांच  

ये भी पढ़ें : यूपी : महिला ने चूहे की पूंछ बांधकर कुत्ते को खिलाया, पुलिस ने रिपोर्ट लिखकर कार्रवाई शुरू की