समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा के तेरहमाफी गांव में हुए ऐतिहासिक दंगल में मुख्य अतिथि मंत्री रामकेश निषाद ने पहलवानों के हाथ मिलवाए। फिर मुकाबला शुरू कराया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में दर्शक भी मौजूद रहे। लोगों का उत्साह देखते बन रहा था।
यह आयोजन तिंदवारी विधानसभा के तेरहमाफी गांव में बीते लगभग 300 वर्षों (ब्रिटिश काल) से हर साल होता आ रहा है। अबकी पर मंत्री रामकेश निषाद कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे।
दंगल देखने के लिए आसपास के गांवों के लोगों की भारी भीड़ जुटी। हजारों की संख्या में लोग वहां जुटे रहे। दंगल में पहलवानों के बीच रौचक मुकाबला हुआ। सभी पहलवानों ने एक-दूसरे को कांटे की टक्कर दी। इस अवसर पर रामकिशुन गुप्ता बासू आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें : जहर नहीं…मुख्तार अंसारी की मौत की वजह यह..रिपोर्ट में खुलासा
ये भी पढ़ें : बांदा हार्पर क्लब के पूर्व सचिवों ने DM को फिर सौंपा शिकायतीपत्र, कहा-गोलमोल जवाब से बच रहे..