समरनीति न्यूज, बांदा : जिलाधिकारी नगेंद्र प्रताप ने खराब मौसम को देखते हुए जिले के कक्षा-1 से 8 तक स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी है। बांदा जिलाधिकारी ने खराब मौसम व अतिवृष्टि को देखते हुए 18 सितंबर को कक्षा-1 से 8 तक के सभी स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी है।
शिक्षा अधिकारियों को ये निर्देश
साथ ही शिक्षा विभाग की ओर से सभी शिक्षा अधिकारियों को इस आदेश का अनुपालन कराने के निर्देश दिए हैं। बताते चलें कि बांदा समेत बुंदेलखंड के सभी जिलों में 3 दिन बारिश का अलर्ट जारी हुआ है। बांदा में बीती रात से रुक-रुककर कभी तेज तो कभी धीमी बारिश जारी है। मौसम लगातार खराब है। ऐसे में जिलाधिकारी ने यह आदेश जारी करके अभिभावकों और बच्चों को राहत दी है।
ये भी पढ़ें : UP : कानपुर-बांदा-बुंदेलखंड में अगले 3 दिन बारिश, पढ़िए किस जिले में कब..
UP : कानपुर-बुंदेलखंड में अगले 3 दिन बारिश, पढ़िए किस जिले में कब..