समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा में आज डीएम कालोनी रोड पर विर्सजन के बाद ट्रैक्टर ट्राली पलट गई। इससे उसपर सवार 15 लोग घायल हो गए। घटना से इलाके में चीख-पुकार मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को आसपास के लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया। दो लोगों को जिला अस्पताल से मेडिकल कालेज रेफर किया गया है।
गणेश प्रतिमा विसर्जन के बाद वापस घर लौट रहे थे सभी
जानकारी के अनुसार शहर के शांतीनगर मोहल्ले के लोग गणेश प्रतिमा विर्सजन करने केन नदी गए थे। वहां विर्सजन के बाद करीब 15 लोग ट्रैक्टर ट्राली में बैठकर घर लौट रहे थे। (पढ़ना जारी रखें..)
Banda : पहले Facebook पर युवती से की दोस्ती, अब कर रहा बदनाम..
ट्रैक्टर ट्राली की रफ्तार काफी ज्यादा थी। इसी बीच आनियंत्रित होकर डीएम कालोनी में पलट गई। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग भी वहां पहुंचे।
घायलों में ये लोग शामिल, दो को भेजा गया मेडिकल कालेज
घायलों में शहर के जंगल दफ्तर निवासी 11 वर्षीय रामबाबू पुत्र चुन्नू, उसके दो भाई भोला (10), राजेश (13), बिजलीखेड़ा का अमरजीत (12), सतीश (28), पिंटू सविता (45), शांतीनगर का संजय (18), राहुल (27), मंगल सिंह, अजय, विकास,
ये भी पड़ें : बांदा में 8वीं तक के स्कूल बंद, डीएम ने खराब मौसम को देखते हुए दिए आदेश
देवेश, मोनू, पुष्पेंद्र, करन आदि शामिल हैं। सतीश और पिटू की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया है। सूचना पर एएसपी शिवराज व सिटी मजिस्ट्रेट संदीप केला ने जिला अस्पताल पहुंचकर स्थिति देखी।
बांदा में 8वीं तक के स्कूल बंद, डीएम ने खराब मौसम को देखते हुए दिए आदेश