Thursday, October 10सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में जुआ, हजारों की नगदी के साथ 5 गिरफ्तार

Gambling in Banda, 5 arrested with cash worth thousands

समरनीति न्यूज, बांदा : हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते पांच लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के कब्जे से 52 ताश के पत्ते और 23 हजार से ज्यादा की नगदी बरामद की है। पुलिस का कहना है कि मटौंध कस्बे से इन लोगों गिरफ्तार किया गया है।

फरार अभियुक्तों को तलाश रही पुलिस

इनकी पहचान मटौंध कस्बे के बैबेथोक निवासी पैसून, अभिषेक, निखिल, राहुल शुक्ला तथा रिशु वीरेंद्र अनुरागी नि0 दरेरापुरा बेलाताल थाना कुलपहाड़ (चित्रकूट) के रूप में हुई है। वहीं तीन अभियुक्त फरार बताए जा रहे हैं। ये सभी मटौंध के रहने वाले हैं। पुलिस का कहना है कि फरार अभियुक्तों को भी गिरफ्तार कर कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें : दर्दनाक : बांदा DM कालोनी में हादसा, विसर्जन के बाद ट्रैक्टर ट्राली पलटी, 15 घायल-दो रेफर  

ये भी पढ़ें : बांदा : 300 साल पुराने दंगल का मंत्री रामकेश निषाद ने शुरू कराया मुकाबला