समरनीति न्यूज, लखनऊ: उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में आज एक बड़ी घटना हो गई। घरेलू कलह के बाद एक आत्महत्या करने के इरादे से रेलवे ट्रैक पर पहुंच गए। वहां एक परिवार के 3 सदस्यों की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। वहीं एक 9 साल का बच्चा और उसे बचाने में रेलवे की-मैन गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर पहुंची जीआरपी ने शव के टुकड़ों को इकट्ठा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
दिल्ली से लौटा पति, पत्नी से विवाद-अनहोनी
जानकारी के अनुसार, रामपुर में पनवड़िया फाटक के पास नई बस्ती में रहने वाले सतपाल (40) पुत्र नेत्रपाल, अपनी पत्नी रिंकी (38), बेटी प्रियांसी (6), बेटा निर्भय (9) के साथ रहते थे। बताते हैं कि
ये भी पढ़ें: संभल में होली से पहले मस्जिदों को ढकने का काम शुरू, सुरक्षा के लिए..
सतपाल होली के त्योहार पर दिल्ली से देर रात घर पहुंचे थे। किसी बात को लेकर परिवार में कलह हो गई। आपसी विवाद इतना बढ़ गया कि चिल्लाते हुए सतपाल ट्रेन से कटने की बात कहते हुए ट्रैक पर चले गए।
रेलवे की-मैन ने देखा तो बचाने के लिए दौड़ा
उनके पीछे उनकी पत्नी रिंकी भी अपनी बेटी प्रियांसी और बेटे निर्भय लेकर रेलवे पटरी पर पहुंच गई। वहां भी ये लोग ट्रैक पर खड़े झगड़ रहे थे। तभी स्टेशन पर तैनात
फेमस Actress रान्या सोने की तस्करी करते गिरफ्तार, 15 दिन में 4 दुबई यात्रा और हर बार..
की-मैन मक्खन सिंह ने इस परिवार को लड़ते हुए देखा। इसी बीच होली स्पेशल ट्रेन नंबर-04029-बरेली से मुरादाबाद की ओर आती दिखाई दी। की-मैन मक्खन ने वहां पहुंचकर सतपाल को हटाने की कोशिश भी की, लेकिन उसने की-मैन का कालर पकड़ लिया। ट्रेन नजदीक
9 साल का बच्चा और की-मैन अस्पताल में भर्ती
आने पर की-मैन ने बच्चे निर्भय का हाथ पकड़कर खींच लिया। ट्रेन की टक्कर से मक्खन और निर्भय दूर जाकर गिरे। वहीं सतपाल और उसकी पत्नी रिंकी व बेटी प्रियांसी के चीथड़े उड़ गए। शोर-शराबा होने पर मौके पर पहुंचे जीआरपी इंस्पेक्टर मुकेश कुमार और आरपीएफ टीम ने घटना का जायजा लिया। दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
यूपी: IIT छात्रा से दुष्कर्म के आरोपी ACP मोहसिन खान सस्पेंड, 3 महीने बाद एक्शन