Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

Banda: ट्रेन के आगे कूदे प्रेमी युगल, दोनों के उड़े चीथड़े-परिवारों में कोहराम

Banda : Kiran committed suicide after 7 months of love marriage, then husband also took this step

समरनीति न्यूज, बांदा: घर से निकले शादीशुदा प्रेमी युगल ने ट्रेन के आगे छलांग लगा दी। दोनों के चीथड़े उड़ गए। जानकरी पर परिवारों में कोहराम मच गया। पुलिस ने क्षत-विक्षत शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। घटना को लेकर सीओ नरैनी का कहना है कि मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है। प्रथम दृष्टया मामला प्रेमी युगल की सुसाइड का है।

दोनों की हो चुकी थी शादी, बच्चा भी

जानकारी के अनुसार, गिरवां थाना क्षेत्र के बरसड़ा बुजुर्ग और बरसड़ा खुर्द गांव के बीच मंगलवार तड़के सुबह रेलवे पटरी पर अज्ञात युवक और युवती के क्षत-विक्षत शव पड़े मिले। सुबह रेलवे गेट मैन ने देखा तो पुलिस को सूचना दी।

टूटे मोबाइल के सिम से हुई पहचान

पुलिस ने युवती के शवों के पास टूटे पड़े मिले मोबाइल सिम को कब्जे में लेकर घरवालों का पता लगाया। फिर परिजनों को जानकारी दी। इसके बाद मृतक युवक पहचान नंदकिशोर श्रीवास (32) और युवती की पहचान मोहनी (20) प्रजापति के रूप में हुई। मृतक के चचेरे भाई सुशील का कहना है कि बीते करीब डेढ़ साल से दोनों के बीच प्रेम प्रसंग था।

रात के समय घरों से चुपचाप निकले

बीती रात नंद किशोर घर में सो रहा था। इसके बाद वह कब घर से निकला, किसी को पता नहीं चला। वहीं मृतका के पिता का कहना है कि मोहनी ने रात में सभी के साथ खाना खाया। फिर सोने के लिए चली गई। घर से कब निकली पता नहीं चला।

युवक की पत्नी बताई जा रही गर्भवती

युवक और युवती दोनों ही बांदा के जखनी गांव के रहने वाले हैं। दोनों शादीशुदा थे और लड़की की शादी अभी कुछ महीने पहले मकर संक्रांति के आसपास ही हुई थी। वहीं लड़के की शादी करीब 3 साल पहले हो चुकी थी। उसके एक डेढ़ साल का बच्चा भी है। बताया जा रहा है कि उसकी पत्नी गर्भवती भी है।

ये भी पढ़ें:बांदा में हत्या और आत्महत्या में उलझी एक पलंग पर मिले प्रेमी युगल की मौत, डाक्टरों के पैनल ने किया पोस्टमार्टम

बांदा में हत्या और आत्महत्या में उलझी एक पलंग पर मिले प्रेमी युगल की मौत, डाक्टरों के पैनल ने किया पोस्टमार्टम