

समरनीति न्यूज, लखनऊ: झांसी में तैनात एक दरोगा ने रिश्तेदार की शादी में शामिल होने के दौरान दुल्हन की बहन महिला सिपाही से गैंगरेप कर डाला। इतना ही नहीं महिला सिपाही से रेप का वीडियो बनाकर उसे लगातार ब्लैकमेल किया। दोस्त के साथ मिलकर गैंगरेप किया। बाद में मारपीट भी की। महिला सिपाही की तहरीर पर मथुरा की जमुनापार थाना पुलिस ने दरोगा और उसके दोस्त के खिलाफ मुकदमा लिखकर जांच शुरू कर दी है।
शादी में शामिल होने गया था दरोगा-दुल्हन की बहन है पीड़ित सिपाही
जानकारी के अनुसार, मथुरा के जमुनापार थाना क्षेत्र की रहने वाली पीड़िता पुलिस विभाग सिपाही है। उनका कहना है कि फरवरी 2023 की रात में उनकी बहन की शादी थी। इसमें शामिल होने झांसी के चिरगांव थाने में तैनात दारोगा रविकांत गोस्वामी आया था।
ये भी पढ़ें: Kanpur : दरोगा की करतूत, लड़की से बोला- घर आ जाओ-अकेला हूं, खा नहीं जाऊंगा.., चैट वायरल-सस्पेंड
वह लक्ष्मीनगर के अनिल फार्म हाउस में कमरा बुक कराकर रुका था। रात में दरोगा ने महिला सिपाही को होटल के कमरे में मिलने के लिए बुलाया। वहां जूस में नशीला पदार्थ पिलाया। फिर बेहोशी की हालत में उनके साथ दुष्कर्म किया। साथ ही अश्लील वीडियो और फोटो भी ले लिए।
पीड़िता का आरोप, वीडियो वायरल की धमकी देकर मुरादाबाद बुलाया और..
फिर फोटो-वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए 22 जून 2023 को मुरादाबाद के सिविल लाइंस स्थित एक होटल में मिलने बुलाया। महिला सिपाही का आरोप है कि वहां भी जूस में नशीला पदार्थ
ये भी पढ़ें: UP : जेल गए महिला दरोगा-होमगार्ड, दो कारोबारी भी गिरफ्तार, सेक्स रैकेट संचालिका संग वसूली का बड़ा गेम खुला
मिलाकर दारोगा रविकांत गोस्वामी व उसके दोस्त दीक्षांत शर्मा ने उससे सामूहिक दुष्कर्म किया। वहां दोबारा अश्लील वीडियो बना लिया और वायरल करने की धमकी देने लगे।
पुलिस ने दरोगा और उसके साथी के खिलाफ शुरू की जांच-पड़ताल
इसके बाद जनवरी 2025 को झांसी के एक हास्पिटल में दोनों ने उसके साथ मारपीट की। तंग आकर पीड़ित महिला सिपाही ने सोमवार को जमुनापार थाने में आरोपि दारोगा और उसके साथी के खिलाफ गैंगरेप का मुकदमा लिखाया। बताते हैं कि रविकांत गोस्वामी बागपत और दीक्षांत शर्मा मुरादाबाद का रहने वाला है। जमुनापार थाना प्रभारी अजय किशोर का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
ये भी पढ़ें: हैवानियत: लखनऊ में स्कूल वैन चालक आरिफ ने बच्ची से किया दुष्कर्म-फिर दी धमकी-गिरफ्तार
UP: एनकाउंटर में ढेर हुआ रेपिस्ट-साइको किलर, बच्ची से दुष्कर्म-हत्या के बाद से था फरार
Lucknow: सीएम योगी से मिलीं स्वर्ण पदक विजेता बबीता नागर और पहलवान राजेश भाटी
क्रिकेटर रिंकू सिंह और सपा सांसद प्रिया सरोज की सगाई-अखिलेश यादव समेत कई हस्तियां पहुंचीं
यूपी में भारी बारिश का इन जिलों के लिए अलर्ट, मौसम का अपडेट पढ़ें..
खास खबर : यूपी में लागू हुई LADCS प्रणाली, ऐसे लोगों को मिलेगी कानूनी मदद..
