
समरनीति न्यूज, लखनऊ : महिला मित्र से नजदीकी संबंध और पत्नी से बदसलूकी में आईपीएस अधिकारी अंकित मित्तल नप गए हैं। पत्नी के आरोपों के बाद विवादों से घिरे 2014 बैच के IPS मित्तल को शासन ने जांच के बाद सस्पेंड कर दिया है। वह एसपी गोंडा रह चुके हैं। बीते वर्ष मामले की शिकायत के बाद उनको गोंडा से हटाकर आरटीसी चुनार भेज दिया गया था।
जांच के बाद शासन की कार्रवाई
शासन ने जांच में दूसरी महिला से संबंध और पत्नी-बच्चों से अभद्रता और बदसलूकी करने के आरोप सही मिलने पर कार्रवाई की है। बताते चलें कि पूर्व डीजी गोपाल गुप्ता के दामाद अंकित मित्तल पर पत्नी और बच्चों से बदसलूकी के आरोप लगे थे। इसकी वजह इस आईपीएस अधिकारी का महिला मित्र से बेहद नजदीकी संबंध थे।
‘बालू किंग मल्होत्रा’ : मध्यप्रदेश का वो माफिया जिसके आगे घुटनों पर UP का पूरा सिस्टम!
इसका खुलासा आईपीएस अधिकारी की पत्नी ने शासन को शिकायत भेजकर किया था। शासन के निर्देशों देवीपाटन के मंडलायुक्त ने जांच की। जांच में अधिकारी की पत्नी के आरोप सही पाए गए। बता चलें कि इससे पहले चित्रकूट का एसपी रहने के दौरान अंकित मित्तल पर एक डकैत के फर्जी एनकाउंटर का मुकदमा भी दर्ज हो चुका है।
ये भी पढ़ें : UP : दाढ़ी के बाल बने सबूत, युवती से दुष्कर्म में मारुति बाबा गिरफ्तार, शिष्या फरार..
