Sunday, July 7सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में बढ़ता MP के खनन माफियाओं का दखल

interference of MP's mining mafia

समरनीति न्यूज, बांदा : यूपी के बांदा जिले में मध्य प्रदेश के खनन माफियाओं का दखल तेजी से बढ़ रहा है। मध्य प्रदेश के माफियाओं के गुर्गे जिले में गहरी पैठ बनाए हैं। ऐसे में अवैध खनन को रोक पाना काफी मुश्किल हो रहा है। सूत्रों का कहना है कि बांदा के खनन विभाग, आरटीओ विभाग पर इन माफियाओं की गहरी पकड़ है।

पूर्व में इन विभागों पर शासन ने एक्शन भी लिया। लेकिन माफिया की सेहत पर कोई फर्क नहीं पड़ा। पुलिस के एक पूर्व एएसपी एमपी के खनन माफियाओं से मिलीभगत के आरोप में निलंबित हो चुके हैं। गिरवां के एक तत्कालीन कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर बलजीत समेत तीन पुलिस कर्मियों पर मुकदमा हो चुका है। इसके बावजूद माफियाओं की जड़े कमजोर नहीं हुईं।

ये भी पढ़ें : UP : दर्दनाक हादसे में कार की टक्कर से दो की मौत-1 महीने पहले हुई थी शादी..  

ये भी पढ़ें : BreakingNews : बांदा में रेलवे पटरी पर मिला युवक का शव, भाई ने कही यह बात..