Thursday, January 29सही समय पर सच्ची खबर...

UP : प्राण प्रतिष्ठा के दिन पटाखों पर रोक के लिए PIL दाखिल, हाई कोर्ट में 18 को सुनवाई संभव

Breaking News : High Court puts interim stay on reservation process of UP Panchayat elections

समरनीति न्यूज, लखनऊ : अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम 22 जनवरी को है। इसे लेकर अयोध्या ही नहीं पूरे प्रदेश और देशभर में जश्न का माहौल है। इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है। 22 जनवरी के दिन पटाखे फोड़ने और बेचने पर रोक लगाने की मांग वाली एक जनहित याचिका मंगलवार को हाई कोर्ट में दाखिल की गई है।

वायु प्रदूषण पर जताई चिंता, 18 को सुनवाई संभव

कहा जा रहा है कि इस याचिका पर 18 जनवरी को सुनवाई होना संभव है। यह याचिका हाई कोर्ट की लखनऊ बैंच में दाखिल की गई है। स्थानीय अधिवक्ता मोतीलाल यादव की ओर से दाखिल याचिका में कहा गया है कि वर्तमान में लखनऊ समेत अन्य शहरों में वायु प्रदूषण बहुत ज्यादा है।

अयोध्या में अमिताभ बच्चन ने खरीदा प्लाॅट, बोले-मेरा घर बनाने का है सपना

ऐसे में 22 जनवरी को बड़े पैमाने पर पटाखे चलाने से हवा और खतरनाक हो जाएगी।

22 जनवरी की तैयारी में पटाखों का बड़ा बाजार सजा

याची की ओर से कहा गया है कि लखनऊ में पटाखे बेचने के लिए 200 दुकानदारों को लाइसेंस दिए जा रहे हैं। याची ने इन लाइसेंसों के आदेश पर रोक लगाने या उसे रद्द करने का अनुरोध किया है। बताते चलें कि अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले यूपी में पटाखों का भी एक बहुत बड़ा बाजार तैयार हो गया है।

ये भी पढ़ें : अयोध्या में अमिताभ बच्चन ने खरीदा प्लाॅट, बोले-मेरा घर बनाने का है सपना