Thursday, May 2सही समय पर सच्ची खबर...

UP : पलभर में उड़ाए 10 हजार, बांदा जिला अस्पताल बना अपराधियों का अड्डा

Banda : Husband kept sleeping in room, wife hanged herself-tractor collided with divider and entered house

समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा जिला अस्पताल अपराधियों का अड्डा बना गया है। साइकिल-बाइक और मोबाइल चोरी की घटनाएं आम बातें हो गई हैं। तीमादारों की नगदी भी टप्पेबाज उड़ाते रहते हैं। समय के अभाव और दिक्कतों से घिरने पीड़ित तीमारदार कई बार शिकायतें बिना दर्ज कराए ही लौट जाते हैं।

महिला मरीज के पति को बनाया शिकार

जानकारी के अनुसार ऐसा ही एक टप्पेबाजी का मामला सामने आया है। आज मध्य प्रदेश के पड़ोसी जिले पन्ना के खरौनी के रहने वाले धीरेंद्र अपनी पत्नी संध्या को सांस की तकलीफ के बाद लेकर बांदा पहुंचे थे।

बांदा : कुएं में कूदी 22 साल की गोरी-SP जीआरपी पहुंचे बांदा, सुरक्षा का लिया जायजा

यहां उन्हें रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया। डॉक्टरो ने सीटी स्कैन के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। पति और पत्नी दोनों शाम के समय जिला अस्पताल सीटी स्कैन कराने पहुंचे। पत्नी का सिटी स्कैन चल रहा था। इसी बीच पति की जेब से किसी ने 10 हजार की नगदी उड़ा दी।

बांदा में बोले मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, 701 जोड़ों को आशीर्वाद देना मेरा सौभाग्य..

पीड़ित ने इधर-उधर काफी तलाश की, लेकिन कुछ पता नहीं चला। बताते हैं कि पीड़ित ने सीएमएस से भी इसकी शिकायत की। सिविल लाइन चौकी पुलिस में लिखित शिकायत दी है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पूछताछ भी की। साथ ही सीसीटीवी फुटैज भी पुलिस खंगाल रही है।

ये भी पढ़ें : UP : चित्रकूट में डकैत राधे गिरफ्तार, 34 साल पहले प्रधान डबल मर्डर में पकड़ा गया