
समरनीति न्यूज, लखनऊ: एक धोखेबाज प्रेमी ने अपनी प्रेमिका को बड़ा धोखा दिया। उसने प्रेमिका को मिलने के लिए कमरे पर बुलाया फिर उससे दुष्कर्म किया। इतना ही नहीं अपने दोस्त से भी प्रेमिका का रेप कराया। बाद में दोनों ने युवती को शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देकर छोड़ दिया। पीड़िता ने घर आकर परिजनों को सारी बातें बताईं। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। दोनों आरोपियों को दबिश देकर पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है।
जान से मारने की धमकी देकर चुप रहने को कहा
जानकारी के अनुसार, अंबेडकरनगर जिले के अकबरपुर क्षेत्र के एक गांव की युवती का पड़ोसी सत्येंद्र नाम के युवक से प्रेम प्रसंग था। आरोपी डेंटल क्लीनिक पर काम करता है। पीड़िता का कहना हैकि 30 अक्टूबर को दिन में प्रेमी ने उसे मिलने के लिए बुलाया। वहां एक कमरे में प्रेमी युवक ने उससे जबरन शारीरिक संबंध बनाए।
ये भी पढ़ें: UP: जंगल में रोमांस के बीच मुसीबत, प्रेमिका को अकेला छोड़ भागा युवक-किशोरी से हैवानियत
बाद में उसने कमरे में अपने दोस्त औलियापुर के आलोक को भी बुला लिया। फिर दोनों ने उसके साथ सामूहिक रूप से दुष्कर्म किया। पीड़िता ने इसका विरोध किया तो दोनों ने किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। उधर, पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। क्षेत्राधिकारी नितीश तिवारी का कहना है कि आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है। पीड़िता का डाॅक्टरी परीक्षण होगा।
ये भी पढ़ें: DJ से खुली इश्क की पोल, गाने की जगह बजी प्रेमिका से बातचीत की रिकार्डिंग, फिर चले लात-घूंसे
DJ से खुली इश्क की पोल, गाने की जगह बजी प्रेमिका से बातचीत की रिकार्डिंग, फिर चले लात-घूंसे
एक मोहब्बत ऐसी भी..! बेटे की सास को ले भागा पिता, धरी रह गईं शादी की तैयारियां
UP: दामाद संग भागी सास का थाने में सरेंडर बोली-अब यही पति-इन्हीं के साथ बिताऊंगी जिंदगी
UP: 3 बच्चों की मां ने इंटर के छात्र से की शादी, धर्म बदलकर शबनम से बनी शिवानी
Seema haider : सीमा हैदर ने PM Modi और CM Yogi को भेजी राखियां, लगाए जय श्रीराम के नारे
UP : छात्रा से 6 युवकों ने किया गैंगरेप, अश्लील वीडियो बनाकर 2 साल से कर रहे थे ब्लैकमेल, अब वायरल..
ये भी पढ़ें:
