Sunday, October 26सही समय पर सच्ची खबर...

शाहजहांपुर: ATM से निकले नकली नोट, जांच में जुटे एसबीआई अधिकारी

in-shahjahanpur-fake-notes-came-out-from-atm

समरनीति न्यूज, लखनऊ: यूपी में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। बैंक एटीएम से 500 रुपए के नकली चूरन वाले नोट
निकलने से हड़कंप मच गया। आनन-फानन में बैंक अधिकारियों और पुलिस को सूचना दी गई। एसबीआई बैंक अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू की है। अधिकारियों का कहना है कि एटीएम में कैश डालने वाले स्टाॅफ पर शक की सुईं जा रही है।

ग्राहकों की शिकायत पर खुलासा

घटनाक्रम शाहजहांपुर जिले का है। जानकारी के अनुसार, शाहजहांपुर के कलान में एटीएम से 500 रुपए के चूरन वाले नकली नोट निकलने का मामला सामने आया है। जानकारी मिलने पर एसबीआई के अधिकारी एटीएम की जांच करने पहुंचे।

ये भी पढ़ें: यूपी में बड़ी वारदात, बीजेपी नेता ने पत्नी और 3 बच्चों को मारी गोली, तीनों बच्चों की मौत-पत्नी गंभीर

टीम ने पुलिस की मौजूदगी में एटीएम की कैसेट में भरी गए कैश की पूरी तरह से जांच की। बताते हैं कि जांच में भी दो चूरन वाले नोट मिले। सूत्रों का कहना है कि बैंक और पुलिस के शक की सुईं एटीएम में नकदी भरने वाली कंपनी के स्टाॅफ पर घूम रही है। इसका खुलासा तब हुआ जब चार लोगों ने लगभग 30 हजार रुपए कैश एटीएम से निकाला। इस रकम में 500 के कई नकली नोट मिले हैं। बताते हैं कि सूचना पर इंस्पेक्टर प्रभाष चंद्र ने एटीएम की जांच होने तक उसपर ताला लगवा दिया। जांच चल रही है।

17 साल की नाबालिग चला रही थी सेक्स रैकेट, पुलिस छापे में खुलासा-4 महिलाएं मुक्त