Sunday, October 26सही समय पर सच्ची खबर...

भ्रष्टाचार में नवाज को 10 साल और बेटी मरियम को 7 साल की कैद

pakistani ex president nawaj sharif and her daughter mariyam
नवाज शरीफ और उनकी बेटी मरियम नवाज।

समरनीति न्यूज, डेस्कः भ्रष्टाचार के एक मामले में पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को तगड़ा झटका लगा है। पाकिस्तान की अदालत ने हाई प्रोफाइल पनामा पेपर्स स्कैंडल के मामले की सुनवाई के बाद नवाज शरीफ को 10 साल का कठोरतम कारावास की सजा सुनाई है। साथ ही उनकी बेटी मरियम नवाज को 7 साल की सजा सुनाई है। अदालत ने उनके दामाद कैप्टन (सेवानिवृत) सफदर को भी 1 साल की सजा सुनाई है। बताते हैं कि अदालत ने पनामा पेपर्स स्कैंडल को लेकर दर्ज तीन मामलों में एक में यह सजा सुनाई है। सजा बंद कमरे में सुनाई गई। सजा में नवाज पर 73 करोड़ और बेटी मरियम पर 18.2 करोड़ का जुर्माना भी लगाया है।

नवाज के बेटे भगोड़े घोषित 

नवाज शरीफ के बेटे हसन और हुसैन भी इस मामले में अभियुक्त हैं लेकिन दोनों ही कभी अदालत के सामने पेश नहीं हुए हैं। दोनों को अदालत भगोड़ा घोषित कर चुकी है। बताते चलें कि सजा सुनाए जाने के दौरान नवाज परिवार लंदन में एवेन फील्ड फ्लैट में मौजूद था। इन फ्लैट को भी अदालत ने जब्त करने का आदेश दिया। तीन बार पाक के पीएम रह चुके नवाज शरीफ को पिछले साल पनामा पेपर्स में नाम आने के बाद पीएम पद से अदालत की सख्ती के बाद इस्तीफा देना पड़ा था। पाकिस्तान में 20 दिन बाद आम चुनाव है। ऐसे में नवाज परिवार के लिए यह बड़ा झटका है।