Sunday, April 28सही समय पर सच्ची खबर...

सीएम योगी ने घायल बच्ची को चाकलेट देकर पुचकारा, जीवा हत्याकांड में लगी थी गोली

In Lucknow CM Yogi gave chocolate to injured girl, who was shot in Jeeva murder case

समरनीति न्यूज, लखनऊ : राजधानी लखनऊ में कोर्ट रूम में हुए कुख्यात संजीव जीवा के दुस्साहसिक हत्याकांड की गूंज दूसरे दिन भी सुनी गई। विपक्ष ने सरकार को घेरने का काम किया, तो मुख्यमंत्री ने मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित की है। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज इस हत्याकांड में बदमाशों की गोली से घायल बच्ची को देखने ट्रामा सेंटर पहुंचे। बच्ची को चाकलेट देकर उसे पुचकारा भी।

जीवा हत्याकांड में बच्ची को भी लगी थी गोली

In Lucknow CM Yogi gave chocolate to injured girl, who was shot in Jeeva murder case

सीएम योगी ने घायल बच्ची का हाल जानने के साथ-साथ उसके परिजनों से भी मुलाकात की। डेढ़ साल की बच्ची एससी-एसटी कोर्ट रूम में हुए हत्याकांड के दौरान गोली लगने से घायल हो गई थी। इस हत्याकांड के दौरान बदमाशों की गोली से एक पुलिसकर्मी कमलेश और लाल मोहम्मद भी घायल हुए थे।

संबधित खबर पढ़ें : लखनऊ में कुख्यात संजीव जीवा की गोली मारकर हत्या, मुख्तार अंसारी का था करीबी

दोनों के पैर में गोली लगी। मुख्यमंत्री ने उनका भी हालचाल जाना। उधर, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बदमाश जीवा को कुल 6 छह गोलियां लगने की पुष्टि हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बारे में बताया जा रहा है कि सभी गोलियां पीठ पर बाईं ओर से मारी गई हैं और सभी आसपास लगी हैं। इससे माना जा रहा है कि हत्यारा विजय खतरनाक शार्प शूटर है।

ये भी पढ़ें : Banda : बाहर सील-अंदर निर्माण ! ग्रीन बेल्ट पर बना अस्पताल