Friday, December 19सही समय पर सच्ची खबर...

UP: सेक्स रैकेट का खुलासा-फ्लैट पर पुलिस छापा, एक काॅलगर्ल के साथ पांच युवक गिरफ्तार

High profile sex racket caught under the cover of a massage parlor in UP
सांकेतिक फोटो।

समरनीति न्यूज, लखनऊ: पुलिस ने एक फ्लैट पर छापकर सनसनीखेज खुलासा किया है। बताते हैं कि जिस फ्लैट पर पुलिस ने छापा मारा उसमें सेक्स रैकेट चल रहा था। मौके पर पुलिस को एक काॅलगर्ल और पांच युवक बेहद शर्मनाक, आपत्तिजनक हालत में मिले। सभी को गिरफ्तार कर लिया गया है। चौंकाने वाली बात यह है कि पकड़े गए पांच युवकों में एक पीलीभीत बाईपास गोलीकांड का आरोपी भी शामिल है।

महेंद्र नगर कालोनी का है पूरा मामला

पूरा मामला बरेली के बारादरी थाना क्षेत्र के डोहरा रोड स्थित महेंद्र नगर कालोनी का है। वहां देर रात सीओ तृतीय पंकज श्रीवास्तव के नेतृत्व में पुलिस ने यह छापामारी की कार्रवाई की। पुलिस को फ्लैट का दरवाजा भीतर से बंद मिला। खटखटाने पर वहां अफरातफरी मच गई।

आपत्तिजनक सामान भी हुआ बरामद

किसी तरह पुलिस ने दरवाजा खोला तो अंदर के हालात बेहद शर्मसार करने वाले थे। मौके से गोलीकांड का आरोपी रोहित ठाकुर, डेलापीर के सोनू, स्टेडियम रोड के बसंत, मिथलापुरी के अभय विक्रम, कांकरटोला के सुधांशु पकड़े गए। इसके अलावा इज्जतनगर क्षेत्र की एक काॅलगर्ल भी मौके से गिरफ्तार हुई है।

पकड़ी गई युवती निकली काॅलगर्ल

पुलिस का कहना है कि फ्लैट से छह मोबाइल, नगदी और कई आपत्तिजनक चीजें मिली हैं। पूछताछ में पता चला कि युवती काॅलगर्ल है, जो खुलेआम देह व्यापार करती रही है। वह युवकों को बुलाकर अपने किराये के फ्लैट पर लाती थी।

फिर उनके साथ देह व्यापार करती थी। इसमें कुछ और युवतियां के भी शामिल होने की आशंका है। इस बात की पुलिस जांच कर रही है। सभी गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेजा जा रहा है।

ये भी पढ़ें: Lucknow: विदेशी लड़कियों के सेक्स रैकेट का खुलासा-डाॅक्टर निकला संचालक-दो विदेशी युवतियां..  

Lucknow: विदेशी लड़कियों के सेक्स रैकेट का खुलासा-डाॅक्टर निकला संचालक-दो विदेशी युवतियां..