Saturday, April 27सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री शास्त्री को याद किया

in Banda Father of  Nation Mahatma Gandhi and former Prime Minister Shastri remembered on Jayanti

समरनीति न्यूज, बांदा : जिलेभर में आज शुक्रवार को यहां राष्ट्र पिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई। शिक्षण संस्थाओं के साथ-साथ पुलिस विभाग ने भी इसपर देश के राष्ट्रपिता के साथ-साथ महान नेता को नमन किया।

जेएन कालेज और डीएवी कालेज में कार्यक्रम

इस मौके पर बांदा शहर में पंडित जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय में प्राचार्य डा. केएस कुशवाहा ने राष्ट्रपिता के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए उनको नमन किया। फिर महान नेता एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को नमन किया।

in Banda Father of Nation Mahatma Gandhi and former Prime Minister Shastri remembered on Jayanti

साथ ही मौजूद स्टाफ को गांधी के विचारों से अवगत कराते हुए उनको सदैव सच्चाई के मार्ग पर चलने और सकारात्मक सोच के साथ रहने की शपथ दिलाई। इस मौके पर महाविद्यालय का समस्त स्टाफ और एनसीसी कैडेट भी मौजूद रहे।

in Banda Father of Nation Mahatma Gandhi and former Prime Minister Shastri remembered on Jayanti

वहीं दूसरी ओर राजीव गांधी डीएवी महाविद्यालय में भी गांधी जयंती और पूर्व प्रधानमंत्री शास्त्री जी जयंती मनाई गई। महाविद्यालय के प्राचार्य डा.रामभरत सिंह तोमर ने बापू और शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए उनको नमन किया।

in Banda Father of Nation Mahatma Gandhi and former Prime Minister Shastri remembered on Jayanti

साथ ही उनके विचारों और आदर्शों को मौजूद स्टाफ के साथ साझा किया। इस मौके पर महाविद्यालय के वरिष्ठ प्रवक्ता डा.विष्णु स्वरूप गुप्ता, शिक्षिका डा.गरिमा द्विवेदी, राजेश गुप्ता, मनोज कुमार, छोटेलाल, शकुंतला गुप्ता, करुणेश चंद्र, उत्तम सिंह, धर्मवीर आदि लोग मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : Update : बांदा : कृषि राज्य मंत्री ने किया समूह की दीदीयों को गाड़ियों का वितरण