Saturday, April 20सही समय पर सच्ची खबर...

Covid-19 : बांदा में 1985 पहुंची कोरोना मरीजों की संख्या, 26 और मिले

Medical college staff quarantined 29 people including doctors in Banda

समरनीति न्यूज, बांदा : आज गुरुवार को आई जांच रिपोर्ट में कोरोना के 26 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या 1985 पहुंच गई है। वहीं जिले में कुल एक्टिव केस 760 बताए जा रहे हैं। चित्रकूटधाम मंडलायुक्त गौरव दयाल की ओर से जारी रिपोर्ट में इसकी जानकारी दी गई। वहीं स्वास्थ्य विभाग ने संबंधित जगहों पर एहतियातन कदम उठाना शुरू कर दिया है। स्वास्थ्य विभाग की टीमें लगातार लोगों की जांच कर रही हैं। वहीं लोगों को कोरोना से बचाव के लिए जागरुक भी कर रही हैं। इसके बाद भी कोरोना के केस लगातार सामने आ रहे हैं।

जिले में इन जगहों पर मिले मरीज

इस रिपोर्ट के अनुसार मेडिकल कालेज में 5, बड़ोखरखुर्द गांव में 2, बंगालीपुरा में 7, कटरा में 1, तिंदवारा गांव में 1, बगना पुरवा में 1, अंबेडकर नगर में 1, बबेरू में 1, गुलाबबाग में 1, महेश्वरी देवी में 1, ददरिया में 1, अंबेडकर नगर (बांदा) में 1, ओरन में 1, गड़ांव में 1 संक्रमित केस मिला है। उधर, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एनडी शर्मा का कहना है कि भीड़भाड़ वाले इलाकों में मास्क और सेनेटाइजर का इस्तेमाल लोग नाम मात्र ही करते हैं। यह बड़ी लापरवाही है। लोगों को मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन करना चाहिए।

ये भी पढ़ें : Update : बांदा में सड़क पर माॅल संचालक का अवैध कब्जा, अफसरों के तेवर ढीले