Tuesday, December 16सही समय पर सच्ची खबर...

भाजपा ब्लाक प्रमुख के पति पर घर में घुसकर महिलाओं से मारपीट-अभद्रता के गंभीर आरोप, तहरीर

BJP : Will Banda get second district president!

समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा में भाजपा नेता आपस में ही दो-दो हाथ करने में जुटे हैं। इससे पार्टी की किरकिरी हो रही है और वहीं विपक्षी पार्टी जमकर चुटकियां ले रही हैं। अब बांदा में भाजपा की ब्लाक प्रमुख के पति पर भाजयुमो नेता ने मारपीट और घर में घुसकर महिलाओं से अभद्रता के आरोप लगाए हैं।

भाजयुमो नेता ने तिंदवारी थाने में दी तहरीर

पार्टी नेता ने ब्लाक प्रमुख के पति के खिलाफ तिंदवारी थाने में एक तहरीर दी है। पुलिस का कहना है कि है जांच की जा रही है। बताते हैं कि सोशल मीडिया पर कथित टिप्पणी को लेकर विवाद हुआ।

तिंदवारी ब्लाक प्रमुख के पति हैं अजय सिंह

जानकारी के अनुसार, तिंदवारी के बेंदाघाट के लाहा डेरा के रहने वाले भाजपा नेता आशीष सिंह ने थाने में दी तहरीर देकर आरोप लगाया कि बीते मंगलवार रात तिंदवारी ब्लॉक प्रमुख के पति

ये भी पढ़ें: राणा सांगा विवाद: सपा सांसद ने हाईकोर्ट से मांगी सुरक्षा, कहा-घर पर हो चुका हमला

एवं भाजपा नेता व कोआपरेटिव बैंक के डायरेक्टर अजय प्रताप सिंह अपने 8-10 साथियों के साथ उनके घर पहुंचे। सभी ने असलहे ले रखे थे।इन लोगों ने अभद्रता करते हुए उनकी मां, पत्नी अंकिता व पिता को मारापीट दिया।

सोशल मीडिया पर टिप्पणी से शुरू विवाद

पत्नी के गले में पड़ा मंगलसूत्र भी खींच लिया। साथ ही 1 लाख 50 हजार रुपए की रंगदारी भी मांगी। इसके बाद वहां से चले गए। उधर, चर्चा है कि पूरा विवाद एक पक्ष द्वारा सोशल मीडिया पर हुई टिप्पणी के बाद शुरू हुआ।

ये भी पढ़ें: ‘बाॅडीबिल्डिंग से पति नपुंसक’, मायावती की भतीजी के ससुरालियों पर विस्फोटक आरोप-7 पर मुकदमा

उधर, तिंदवारी इंस्पेक्टर सुरेश सैनी का कहना है कि फेसबुक में गलत टिप्पणी को लेकर ब्लॉक प्रमुख पति पार्टी के ही नेता आशीष के घर गए थे। वहां दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हो गई। मारपीट की बात सामने नहीं आई है। एसएचओ ने कहा कि तहरीर मिलने के बाद जांच की जा रही है।

लखनऊ में अंबेडकर प्रतिमा रखने पर बवाल-पथराव में महिला थानेदार समेत कई पुलिसकर्मी घायल

गुस्साए पति ने दांतों से काटा पत्नी के प्रेमी का…,घर में प्रेमी संग आपत्तिनजक हाल में मिले थे दोनों