Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

UP: गर्लफ्रैंड को गेस्ट हाउस में बुलाकर गोली से उड़ाया, फिर खुद ही पहुंचा पुलिस के पास

in-amroha-called-his-girlfriend-in-guest-house-and-shot-her

समरनीति न्यूज, लखनऊ: पश्चिमी यूपी के अमरोहा में एक युवक ने अपनी गर्लफ्रैंड को पहले गेस्ट हाउस में बुलाया। फिर उसके सिर में गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद पुलिस के पास पहुंच गया। वहां उसने अपना जुर्म कबूल लिया। घटना अमरोहा जिले के गजरौला में स्थित एक गेस्ट हाउस की है। जानकारी के अनुसार, अवंतिका नगर मोहल्ले के रहने वाले हरपाल सिंह उर्फ बंटी चौहान का द ग्रेट विनायक गेस्ट हाउस एवं रेस्टोरेंट है।

हरिद्वार की रहने वाली थी गर्लफ्रैंड

बताते हैं कि इसे बछरायूं थाना क्षेत्र के गांव धनौरी खुर्द के अंकुश चौधरी ने किराए पर ले रखा है। वही इसका संचालन कर रहा है। एसपी अमित कुमार आनंद का कहना है कि सोमवार

ये भी पढ़ें: संभल में प्रभावशाली भाजपा नेता की हत्या, पेट में जहर का इंजेक्शन लगाकर भागे हत्यारे-क्षेत्र में शोक की लहर

रात लगभग 1 बजे यूपी-112 को सूचना मिली कि गेस्ट हाउस में अंकुश ने हरिद्वार की युवती (22) की गोली मार कर हत्या कर दी। सूचना पाकर तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

रात में हुआ किसी बात पर विवाद

बताते हैं कि पूछताछ में उसने हत्या की बात कबूल की। उसने पुलिस को बताया कि बीते करीब एक-डेढ़ साल से उसका युवती से प्रेम प्रसंग था। सोमवार को उसने गेस्ट हाउस बुलाया। उसे शक था कि युवती रोशा खुराना किसी दूसरी लड़के से भी बात करती है। इसे लेकर दोनों में विवाद हुआ। इसके बाद आरोपी ने उसके सिर में गोली मार दी। युवती की हत्या कर गेस्ट हाउस संचालक ने यूपी-112 को फोन किया। फिर खुद ही औद्योगिक पुलिस चौकी पहुंचकर जुर्म कबूलते हुए घटना की जानकारी दी। पुलिस मामले में विधिक कार्रवाई कर रही है।

ये भी पढ़ें: मुंबईः 5 स्टार होटल में सेक्स रैकेट चलातीं बॉलीवुड एक्ट्रेस और मॅाडल अरेस्ट

पॅाश इलाके में चौथी मंजिल के फ्लैट में चल रहा था सेक्स रैकेट, पुलिस पहुुंची तो हुआ गंदा खुलासा..