Saturday, April 27सही समय पर सच्ची खबर...

मुझे माफिया, डाॅन, गुर्गा और बाहुबली न लिखा जाए, मुख्तार अंसारी ने कोर्ट में दी अर्जी

I should not be called mafia, don, henchman and Bahubali, Mukhtar Ansari filed application in Barabanki court

समरनीति न्यूज, लखनऊ : माफिया मुख्तार अंसारी ने अपने वकील के जरिए उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के विशेष सत्र न्यायाधीश की अदालत में एक अर्जी दी है। इसमें उसने दुष्प्रचार रोकने की अपील की है। मुख्तार ने कहा है कि उसके नाम के आगे माफिया, डाॅन, गुर्गा या बाहुबली लिखकर मीडिया से दुष्प्रचार कराया जा रहा है।

कहा, कुछ पुलिस अधिकारी और राजनीतिज्ञ कर रहे बदनाम

ऐसा उसे बदनाम करने के लिए कुछ पुलिस और राजनीतिक प्रतिद्वंदियों द्वारा किया जा रहा है। मुख्तार की ओर से लिखा गया है कि देश के निर्माण में उसकी व उसके परिवार की खास भूमिका रही है। मुख्तार की ओर से दी गई अर्जी में कहा गया है कि पुलिस के कुछ पूर्व और वर्तमान अधिकारी उसे बदनाम करने के लिए ऐसा करा रहे हैं। मुख्तार ने कहा है कि मीडिया ट्रायल के जरिए पुलिस अधिकारी और कुछ राजनीतिक लोग उसके खिलाफ दुष्प्रचार कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें : यूपी निकाय : फिर बदजुबान हुए आजम खान, प्रचार में आपा खोया..