Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में भीषण हादसा, कार-बाइक की टक्कर में महिला और बच्चे की मौत, दो गंभीर

Horrific accident in Banda, woman and child died

समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा में आज एक भीषण हादसा हो गया। तेज रफ्तार कार और बाइक की टक्कर हो गई। बाइक सवार एक विवाहिता और 5 साल के बच्चे की मौत हो गई। वहीं कार चालक और बाइक चला रहा युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सीओ सदर अजय कुमार सिंह ने बताया कि घायलों को अस्पताल भिजवाया है।

दो घायलों की हालत गंभीर

जिला अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। वहीं शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। यह हादसा बांदा के चिल्ला थाना क्षेत्र में हुआ।

Horrific accident in Banda, woman and child died

जानकारी के अनुसार, चिल्ला थाना क्षेत्र में सहूरूपुर गांव के पास मोड़ पर एक आज शाम एक कार और बाइक की टक्कर हो गई। बाइक पर तिंदवारी थाना क्षेत्र के जौहरपुर गांव के मजरा कैथीडेरा के संतोष कुमार (18) पुत्र जगरूप निषाद चला रहे थे। साथ में उनकी

Horrific accident in Banda, woman and child died

चचेरी बहन प्रियंका (20) और चचेरा भाई बिल्लू (13) भी सवार थे। बताते हैं कि बाइक सवार पैलानी के खपटिहा कलां गांव जा रहे रहे थे। इसी दौरान रास्ते में सहूरूपुर गांव के मोड़ के पास

Horrific accident in Banda, woman and child died

कानपुर की ओर आ रही कार और बाइक की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक सवार लोग उछलकर दूर गिरे। वहीं कार भी क्षतिग्रस्त हो गई। बताते हैं कि बाइक सवार प्रियंका उर्फ रेशमा

Horrific accident in Banda, woman and child died

और 13 साल के बच्चे बिल्लू ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं संतोष और कार चालक वीरेंद्र कुमार पुत्र किशोर लाल निवासी चरई मजरा गढ़ी थाना जाफरगंज जिला फतेहपुर गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को

Horrific accident in Banda, woman and child died

जिला अस्पताल भिजवाया। दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है। बताते हैं कि बच्चा बिल्लू 3 भाइयों और 1 बहनों में एक था। वहीं मृतका प्रियंका 5 बहनों तथा

Horrific accident in Banda, woman and child died

एक भाई में से चौथे नंबर की थीं। बीती 25 अप्रैल 2024 को उनकी शादी फतेहपुर के बिंदकी क्षेत्र के धौहरपुर गांव से हुई थी। घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

ये भी पढ़ें: Banda News: बांदा में अधिवक्ता पर हमला, अंगूठी-नगदी लूटी-मुकदमा 

ये भी पढ़ें: बांदा : छात्रा ज्योति सुसाइड केस में दो भाइयों के खिलाफ मुकदमा, दोनों फरार 

बांदा : छात्रा ज्योति सुसाइड केस में दो भाइयों के खिलाफ मुकदमा, दोनों फरार